नागदा जं. निप्र- महावीर भवन में महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. एवं पूज्य काव्याश्रीजी म.सा. ने कहा कि प्रतिवर्ष घरों की साफ सफाई लक्ष्मीजी के आगमन के लिये दीपावली पर्व पर की जाती है इसी प्रकार जैन समाज के लिये पर्वाधिराज महापर्व पर्युषण पर्व हर वर्ष आत्मा के शुद्धिकरण के लिये, जानते-अजानते किसी का दिल दुखाया हो, इस हेतु गलतियों के लिये हम क्षमा मांगते एवं क्षमा प्रदान करते है। गुरूदेव ने कहा कि क्षमा वीरो का आभुषण है एवं हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है इसमें जप, तप, ज्ञान, ध्यान, त्याग, तपस्या कर आत्मा को शुद्ध किया जाता है।
मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ व नितिन बुडावनवाला ने बताया कि तेले की लड़ी मनोरमा भण्डारी आचार्य श्री उमेशमुनिजी म.सा. की मासिक पुण्यतिथि पर 22 जून सोमवार को दोपहर में सामुहिक जाप का आयोजन श्रीमती विनिता विजय पितलीया की ओर से किया गया। अतिथि सत्कार का लाभ श्रीमती प्रेमलता बहन तरवेचा ने लिया। संचालन प्रशान्त नाहर ने किया आभार प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
धर्मसभा में सुनील जैन कंचन, सुनील सकलेचा, चंदनमल संघवी, विजय पितलीया, उमेश दलाल, अजीत मारू एवं राजेन्द्र मोगरा आदि उपस्थित थे।
दिनांक 21/08/2022 मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला