चेन्नई. श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस की प्रांतीय महिला शाखा की ओर से उत्तकोट्टै स्थित गौशाला में गायों को चारा डाला। महला विंग की प्रांतीय अध्यक्ष ललिता जांगड़ा में नेतृत्व में संस्था की ओर से गायों के पीने के लिए पानी के टैंकर डलवाने के लिए धनराशि प्रदान की।
इसके अलावा संस्था द्वारा सात गायों को गोद लेकर उनके पालन-पोषण के लिए राशि प्रदान की। इस कार्य में सरोज कोठारी, चंद्रकला लोढा, रंजना बोथरा, मधु छल्लाणी, संतोष मेहता, सुनीला ढड्ढा आदि का सहयोग रहा।