बेंगलूरु/बिलाड़ा। राजस्थान के बिलाड़ा में श्रमण सूर्य मरुधरकेसरी संतश्री मिश्रीमलजी म.सा. के 129वें तथा लोकमान्य संतश्री रुपमुनिजी म.सा. के 94वें जन्मजयंती प्रसंग पर आयोजित कार्यक्रम में बेंगलूरु के श्री गुरु गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष एवं गुरुभक्त गौतमचंद धारीवाल का सम्मान किया गया।
गुरूद्वय जन्मोत्सव का यह आयोजन प्रवर्तक श्री सुकन मुनिजी व उप प्रवर्तक श्री अमृतमुनिजी सहित अनेक संतवृन्दो की निश्रा में मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद पीपी चोधरी सहित स्थानीय संघ के पदाधिकारियों ने धारीवाल का शाॅल ओढ़ाकर व मेमेंटो भेंट कर सत्कार किया गया।