चेन्नई. एस एस जैन संघ माम्बलम के तत्वावधान एवं श्रमणसंघीय उपप्रवर्तक महाश्रमण विनयमुनि ‘वागीश’ के सानिध्य में 27 दिसम्बर को उपप्रवर्तक गौतममुनि ‘गुणाकार’ का 66वां अवतरण दिवस तप-त्याग के साथ सामायिक दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
संघ के उपाध्यक्ष डॉ. एम उत्तमचन्द गोठी ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 9.00 से 9.30 बजे तक नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप एवं 9.30 से 10.30 बजे तक गुणानवाद सभा होगी, साथ ही अन्य धार्मिक व पुण्यात्मक कार्य आयोजित किए जायेंगे।
इस मौके पर भगवान महावीर सेवा समिति द्वारा अन्नदानम का कार्यक्रम भी रखा गया है।