श्री SS जैन ट्रस्ट, रायपुरम द्वारा पुज्य जयतिलक जी म.सा की प्रेरणा से ज्ञान युवक मण्डल, रायपुरम के सहयोग से दिवाली के सुअवसर पर फटाखे नहीं फोड़ने वाले रायपुरम के 18 वर्ष तक के करीब 160 बच्चों ने गुरुदेव से पटाखे नहीं फोड़ने का नियम लिया।
उन सभी बच्चे को 23-10-22, रविवार को दोपहर 3 बजे जैन भवन रायपुरम में ईनाम दिया गया ।