बाड़मेर, 12 जून। जैन समुदाय के खरतरगच्छीय मोहनलाल जी महाराज के समुदायवर्ती प.पू. जयानंदमुनिजी म.सा. के शिष्य खरतरगच्छ गणाधीश पंन्यास प्रवर श्री विनयकुशलमुनि गणिवर्य जी म.सा. आदि ठाणा 4 एवं प.पू. विरतीयशा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 2 का वर्ष 2019 का चातुर्मास के खरतरगच्छ संघ की राजधानी बाड़मेर नगर में निश्चित हुआ है।
खरतरगच्छ संघ चातुर्मास व्यवस्था समिति बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचंद संखलेचा ने बताया कि चातुर्मास व्यवस्था समिति का प्रतिनिधि मंडल गणाधीश पंन्यास प्रवर श्री विनयकुशलमुनि गणिवर्य के समक्ष मंगलवार को ईडर नगर में स्थित पारस धाम में चातुर्मास की विनंती करने के लिए उपस्थित हुआ तथा गणाधीश प्रवर के समक्ष बाड़मेर नगर में चातुर्मास करने की आग्रहपूर्ण विनंती की जिस पर गणाधीश प्रवर ने बाड़मेर संघ पर कृपा दृष्टि करते हुए चतुर्विध संघ के साथ बाड़मेर नगर में चातुर्मास करने की स्वीकृति प्रदान की। गुरु भगवंत की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद बाड़मेर सहित सम्पूर्ण देश मे हर्ष का वातावरण छा गया।