चेन्नई. श्री वर्धमान जैन तत्वज्ञान केंद्र में 3 से 7 साल के बच्चों के लिए खेल खेल में धार्मिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए श्री वज्रस्वामी टीनी मिनी पाठशाला का आरंभ किया गया। जिसके लिए 40 अध्यापिकाएं निशुल्क सेवाएं देंगी। इसके प्ले जोन के लिए सारी सामग्री मनोरीबाई कंवरलाल वैद परिवार द्वारा दी गई है।
पारसमल, रिखबचंद, चंदनमल,जयचंद, सुरेशकुमार, बाबूलाल मेहता, शांतिलाल टाइगर, सुरेश, दिलीप,इंदरचंद, जीतु भाई, दलीचंद, चैतन्य गुरु, संजय भाई की उपस्थिति में पाठशाला का उद्घाटन किया गया।
टीनी मिनी पाठशाला के काम में विपिन कुमार, कमल कुमार, कुणाल, दिक्षितसतीश, सुरेश , अमीत, राहुल , विपिन, सुशील का सहयोग रहा।