जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में जे.पी.पी जैन महिला फाउंडेशन द्वारा वेपेरी स्थित जयवाटिका मरलेचा गार्डन में शनिवार को जयमल प्रीमीयर लीग (जेपीएल) 2019 के चौथे राउंड का आयोजन हुआl
समणी प्रमुखा श्रीनिधि, श्रुतनिधि. सुधननिधि के सानिध्य एवं निर्देशन में अनूठी रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में खिलाडीको क्रिकेट के रूप में क्वीज खिलाया गयाl इस राउंड में चूलै, चिंतादरिपेट, पेरम्बूर, अयनावरम रेलवे काॅट्रस्, थाना स्ट्रीट पुरुषवाक्कम, क्रोमपेट, रोयपेटा, गुमडिपुण्डी के महिला मंडलों की 11-11 सदस्यों ने हिस्सा लियाl
आठ टीमों द्वारा खेले गए चार मैचों में चिंतादरिपेट,थाना स्ट्रीट पुरुषवाक्कम,क्रोमपेट,पेरम्बूर की टीम विजेता रही l क्विज में प्रतियोगियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला l
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण एवं जयजाप से हुई l बबीता बेद, सुरुचि कांकरिया ने मैच के दौरान कॉमेंट्री की l प्रतियोगिता को सफल बनाने में कमला बोहरा, अध्यक्ष ललिता कोठारी, मंत्री संतोष गादिया, सहमंत्री अंजू मुथा का सहयोग रहा l