चेन्नई. श्री गणेशानंद आश्रम वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी जय किशन गिरी के सान्निध्य में मकर संक्रांति के अवसर पर प्रयागराज में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। शाही स्नान से पूर्व शाही जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया।
शाही स्नान के पश्चात सायं 4 बजे से श्री श्याम सत्संग ट्रस्ट चेन्नई द्वारा श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। कारीगरों द्वारा श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर उन्हें तरह-तरह के फूलों एवं गजरों से सजाया गया था।
उसके बाद बाबा की पावन ज्योत प्रज्वलित कर सुमधुर भजन कीर्तन शुरू किया गया। श्याम जगत के सम्राट नंदू शर्मा, विश्व हिंदू परिषद की प्रवक्ता साध्वी सरस्वती, मुंबई के ऋषि कुमार शर्मा एवं चेन्नई के मनोज गोयल एवं उनकी टीम ने दरबार में बाबा के समक्ष अपने भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर किया।
श्याम बाबा के जयकारे हारे के सहारे की…, तीन बाण धारी की… की मधुर गूंज से पूरा कुंभ क्षेत्र और भी पवित्र एवं गुंजायमान हो उठा। सभी भक्तों ने हर्ष के साथ श्याम बाबा का उत्सव मनाया।
इसके बाद बाबा को छप्पन भोग लगाकर महाआरती की गई। इन सभी आयोजनों में सैंकड़ों की संख्या में साधु संतों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया।