चेन्नई. श्री कृष्ण परणामी सेवा समिति चेन्नई के तत्वावधान में अन्नानगर स्थित एसआरकेके अग्रवाल सभा भवन में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की शुरुआत पर कलशयात्रा निकाली गई।
कलशयात्रा के दौरान संत सदानन्द महाराज एक रथ पर विराजित थे। कलश यात्रा अन्नानगर के श्याम मंदिर से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए एसआरकेके अग्रवाल सभा भवन पहुंची।
कलशयात्रा के बाद संत सदानन्द महाराज ने कथा का रसास्वादन कराया। समिति की सदस्य मीना टांटिया ने बताया कि कथा प्रतिदिन सायं 4 से 7 बजे तक होगी। 19 जुलाई को नंदोत्सव तथा 20 जुलाई को रुक्मिणी मंगल होगा।