गुरू अम्बेश दीक्षा भूमि मंगलवाड़ में गुरू अम्बेश सौभाग्य मदन कोमल, गुरूणी प्रेम उगम कृपा से
महातीर्थ श्री गुरू अम्बेश जन सेवा ट्रस्ट, मंगलवाड़ चौराहा
18 नवम्बर 2024, मध्यान्ह शुभ मुहूर्त में
*भूमि पूजन – शिलान्यास सानंद संपन्न*
मेवाड़ संघ शिरोमणि पूज्य प्रवर्तक गुरूदेव श्री अम्बालालजी म.सा. की दीक्षा भूमि मंगलवाड़ संघ के तत्वावधान में श्रमण संघीय पूज्य शिवाचार्यजी के आज्ञानुवर्ती एवं गुरू अम्बेश सौभाग्य मदन सुशिष्य मेवाड़ भास्कर उपप्रवर्तक गुरू कोमल – मुनि हर्षित…ठाणा – 2 का चातुर्मास 2024 अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ सानंद संपन्न हुआ!
पूज्य कोमल गुरू ने एक सुनहरा संकल्प संजोया कि गुरू अम्बेश दीक्षा भूमि पर …..महातीर्थ श्री गुरू अम्बेश जन सेवा ट्रस्ट की स्थापना हो……..
गुरू कोमल आह्वान पर भूमि दान की भावना मंगलवाड़ भायंदर के दानवीर भामाशाह, करिश्माई कोहिनूर, उत्कृष्ट समाजसेवी गुरूभक्त श्री उमरावसिंहजी ओस्तवाल ने व्यक्त की….मंगलवाड़ के पास मैंने हाइवे पर भूमि दान के बाद पूज्य कोमल गुरू ने महातीर्थ श्री गुरू अम्बेश जन सेवा ट्रस्ट, मंगलवाड़ चौराहा की कार्यकारिणी गठित करने की दिशा में शुरुआत की….संरक्षक पद पर श्री उमरावसिंहजी ओस्तवाल एवं दरीबा के दानवीर समाजसेवी गुरूभक्त श्री ललितजी बाबेल एवं अध्यक्ष पद पर घासा उदयपुर के दानवीर समाजसेवी गुरूभक्त, मावली प्रधान श्री नरेन्द्रजी चंडालिया को ट्रस्ट विकास का दायित्व सौंपा, यह पद क्रम सुचारू है…..
आज दिनांक 18 नवम्बर 2024 को गुरूभक्तों की भावना पर पूज्य गुरू कोमल ठाणा – 2 के ट्रस्ट भूमि पर पावन चरण पड़े, मध्यान्ह 12 बजकर 57 मिनट के शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन – शिलान्यास गुरू सान्निध्य में गुरूभक्तों द्वारा पूर्ण सादगी के साथ शुभ भावों से सानंद संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जन सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष श्री नरेन्द्रजी चंडालिया, भूमि दानदाता ओस्तवाल परिवार से उमरावसिंहजी के भतीजे श्री विजयजी ओस्तवाल, रामगढ़ से श्री ज्ञानचंदजी सांखला, श्री सुरेन्द्रजी सांखला, संघरत्न कांकरोली से श्री देशबंधुजी हिंगड़…, मनीष जी शिसोदिया, अखिलेश जी बोहरा, विजय जी सिसोदिया….आदि एवं मंगलवाड़ संघ के प्रतिनिधि कार्यकर्ताओं ने अनन्य आस्था भरी उपस्थिति प्रदान की!
पूज्य गुरू कोमल के सचिव श्री विनीतजी मेहता ने बताया कि पूज्य कोमल गुरू की प्रेरणा से गुरूभक्तों का उत्साह समर्पण देखते ही बन रहा…..पूज्य गुरू अम्बेश सौभाग्य मदन कोमल, गुरूणी प्रेम उगम कृपा प्रेरणा एवं दानवीर गुरूभक्तों के अवदान से गुरू अम्बेश दीक्षा भूमि, मंगलवाड़ में गुरू अम्बेश के नाम पर कोई बहुत बड़ा सेवा प्रकल्प शीघ्र अस्तित्व में आए, सुनहरा स्वप्न पूर्णता को प्राप्त करें, यही मंगल मनीषा है!
✍️ओम समदर्शी🙏