चेन्नई. श्रुतमुनि एवं अक्षर मुनि की प्रेरणा से गुरु गणेश मिश्री सेवा समिति तमिलनाडु की ओर से अमावस्या के दिन अडयार स्थित कैंसर संस्थान में 800 लोगों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेशचंद ललवानी, चेयरमैन ज्ञानचंद मुणोत, मंत्री शांतिलाल सिंघवी, उपाध्यक्ष अगरचंद भंडारी, सुरेशचंद कोठारी, कोषाध्यक्ष निर्मल मरलेचा, मुकेश लुणावत, दिलीप बोहरा, सुरेंद्र चोरडिय़ा, सुशील सिंघवी, भंवरलाल बालेचा, अशोक कोठारी, भंवरलाल चोपड़ा, विमलचंद रांका, मुकेश विनायकिया उपस्थित थे।