गुरु आनंद स्म्रुति सप्ताह निमित्त आकुर्डी निगडी प्राधिकरण श्री संघ के प्रांगण मे “ आनंदाम्रुत- ग्रुप” द्वारा “ आनंद- चालीसा” का पठन! राष्ट्रसंत आचार्य सम्राट पु. आनंद ऋषिजी म.सा. के 33वे पुण्यस्मरण के अवसर पर आज आनंदाम्रुत महिला ग्रुप द्वारा आनंद चालीसा का सुंदरसा आयोजन आज आकुर्डी स्थानक भवनमे किया गया! आनंद चालीसा संग अनेक प्रसंगअनुरुप स्तवन इस समुह में पेश कर उपस्थित श्रोता वर्ग के दिल को जिता!
इस समुह की मुंख्य समन्वयक माधुरी भंसाली संग सारिका, संगीता, आँचल, कविता, मनिषा, नुतन, राजश्री, राखी, रेश्मा , सलोनी, सरला, स्नेहल वैशाली वीणा, पायल ने आनंद चालीसा के प्रस्तुती में सहभाग लिया! इस सुनहरे अवसर का औचित्य ख़्याल में रख 16 वर्षितप आराधकोका यथोचित सन्मान इस मंडल द्वारा अनेक धर्मप्रेमियोंके प्रमुख उपस्थिती में हुआ! श्री संघ के अध्यक्ष सुभाष जी ललवाणी ने आनंदाम्रुत समुह की सभी बहन बेटीयोंकी सुंदर प्रस्तुति पर सराहना कर श्री संघ द्वारा उत्तेजनार्थ छोटी राशी प्रदान की!
अनेक उपस्थित मान्यवरोंमे श्री संघ के कोषाध्यक्ष नेनसुख जी मांडोत, महामंत्री राजेंन्द्र छाजेड, विँश्वस्त श्रीमती मिराबाई लुणीया, सौ शारदा जी चोरडीया, सौ ज्योति जी खिंवसरा, मोतीलालजी चोरडीया, श्रीकांत जी नहार उपस्थित थे!