साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी और साध्वीश्री जयरेखाजी का हुआ मिलन
एम के बी नगर, चेन्नई ; श्री सम्भवनाथ जैन भवन, एम के बी नगर, चेन्नई में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्म संघ के अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या डॉ मंगलप्रज्ञाजी ठाणा 6 एवं मूर्तिपूजक प.पु.आ.भ. श्रीमद विजय तीर्थभद्रसूरीश्वरजी महाराजा की शिष्या पूज्य साध्वीश्री जयरेखाश्रीजी आदि ठाणा 11 का आध्यात्मिक मिलन हुआ।
साध्वीश्रीजी डॉ मंगलप्रज्ञाजी केएलपी अभिनन्दन अपार्टमेंट से विहार कर श्री लालचन्द मेहता के निवास स्थान पर पधारे। वहां पर श्री सम्भवनाथ जैन भवन में विराजित साध्वीश्री जयरेखाजी आदि ठाणा 11 से सौहार्दपूर्ण वातावरण में आध्यात्मिक मिलन हुआ। साध्वीवृन्द ने आध्यात्मिक विचारों का आदान प्रदान किया। इस अवसर पर श्री लालचन्द मेहता, श्री महेन्द्र कातरेला, श्री दीपचन्द पुनमीया, श्री करोड़ीमल तातेड़, श्री मंगलचंद डागा, श्री इन्द्रचन्द कोठारी इत्यादि अनेकों जैन धर्मावलंबी बंधु उपस्थित थे।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती