चेन्नई. जैन तेरापंथ वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित आचार्य महाश्रमण जैन तेरापंथ पब्लिक स्कूल का उद्घाटन १२ जून को होगा। माधवरम स्थित तट्टानकुलम रोड स्थित परिसर में सवेरे नौ बजे शुरू होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महासभा के अध्यक्ष हंसराज बेताला एवं विशिष्ट अतिथि राज्य की मुख्य शैक्षणिक अधिकारी तिरुवलासेल्वी व महासभा के महामंत्री विनोद बैद होंगे। समारोह में विभिन्न स्कूली विंग जिनमें हायर सेकंडरी विंग, मिडिल, प्राइमरी, केजी व नर्सरी स्कूल विंग, रिसेप्शन हॉल आदि उद्घाटित किए जाएंगे।
आचार्य महाश्रमण जैन तेरापंथ पब्लिक स्कूल का उद्घाटन आज
By saadhak
on
No Comments
/
526 views