श्रेष्ठ और अनुशासित शिविरार्थीयों को किया सम्मानित
परमाराध्य आचार्य प्रवर के मंगल सान्निध्य में, जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संस्कार निर्माण शिविर के अंतिम दिन सुश्री प्रिशा संकलेचा, रचित सिंघी को श्रेष्ठ शिविरार्थी एवं सिद्धार्थ सेठिया, सुश्री जया सुराणा को अनुशासित शिविरार्थीके रूप में एवं उसके और अन्य 10 – 10 संस्कारी बालक बालिकाओंको महासभा उपाध्यक्ष श्री ज्ञानचन्द आंचलिया, चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री धरमचन्द लूंकड़ ने सम्मानित किया|
अष्टदिवसीय चले इस शिविर में संयोजक श्री महेन्द्र सेठिया, सहसंयोजिका श्रीमती नीता गादिया के साथ चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति, तेयुप चेन्नई, देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रशिक्षक, प्रशिक्षिकाओं का योगदान रहा| महासभा द्वारा सभी को सम्मानित किया|
आचार्य प्रवर ने शिविरार्थीयों को पावन प्रेरणा पाथेय प्रदान किया| उपाध्यक्ष श्री ज्ञानचन्द आंचलिया ने परमाराध्य आचार्य प्रवर, शिविर के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री जितेन्द्रकुमार, एवं अन्य चारित्रात्माओं के शिविरार्थी को मिले पावन प्रेरणा पाथेय के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की| व्यवस्था पक्ष के सभी सहयोगीयों को धन्यवाद दिया|
सहसंयोजिका श्रीमती नीता गादिया ने शिविर की गतिविधियां निवेदित की| शिविरार्थीयों ने मनमोहन प्रस्तुति से महाश्रमण समवसरण को मंत्रमुग्ध कर दिया, सभी ने ऊँ अर्हम् की ध्वनि से बच्चों का वर्धापन किया|
✍ प्रचार प्रसार विभाग
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति, चेन्नई
स्वरूप चन्द दाँती
विभागाध्यक्ष : प्रचार – प्रसार
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति
विभागाध्यक्ष : प्रचार – प्रसार
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति