दिनांक 30 दिसंबर सोमवार 2024, *112* वे *सोमवती अमावस्या* के उपलक्ष मैं *जैन सेवा मंडल* बैंगलोर कैंट, कि और से तीमैया रोड स्थित सेठ श्री *किशनलाल फूलचंद लुनिया मेटरनिटी होम”* (“पुअर हाउस हॉस्पिटल”) के बाहर अल्पाहार अन्नाधानम का कार्यक्रम रखा गया !
इस अवसर पर ताराचंद लुणावत, उत्तमचंद लुणावत, इंदरचंद भीलवाडीया, अशोक खिवंसरा, आनंद चुतर, मांगीलाल, विजयराज सुराणा, सुनिल पोखरना, जितेन्द्र लुणावत, किशोर कोठारी, निर्मल खिवंसरा, प्रदीप मेहता, महावीर फुलफगर, राजेश सोलंकी, सुनीता विमल चंद बरलोटा, ललित लोढा, मनोहर सुराणा, प्रवीण गुलेछा, गौरव लुणावत, दिनेश लोढ़ा, अशोक कोठारी, महेन्द्र लूणिया, राकेश पोखरना, सुनिल खिवंसरा, आदि उपस्थित थे!