अरसिकेरे (हासन): अरसिकेरे स्थानक भवन में विराजित साध्वी श्री आगमश्रीजी म.सा आदि ठाणा 2 के सानिध्य में भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव गौतम प्रतिपदा एवं नूतन वर्ष महामंगलिक संपन्न हुआ। स्थानक भवन में प्रातः सुबह उत्तराध्ययन सूत्र वंचन पूर्ण हुआ, महासतीजी ने फरमाया कि नूतन वर्ष से सभी के जीवन में हर्षोल्लास, सुख समृद्धि तथा यश कीर्ति की वृद्धि हो।
उसके बाद आयंबिल तप आराधिका साध्वी श्री आगमश्रीजी म.सा के 62 आयंबिल तप अभिग्रह सहित पूर्ण हुआ,जिसमें श्रीमती बगदाबाई मदनलालजी भलगट दंपति ने आजीवन शीलव्रत के प्रत्यकान लेकर महासती जी के अभिग्रह को पूर्ण कराया। शा सुकनराजजी सोहनराजजी चोपड़ा परिवार ने चातुर्मास की यादगार के लिए एक किताब का विमोचन कर महासतीजी को भेंट किया। महासती जी की तपस्या के उपलक्ष में बहू मंडल द्वारा दोपहर को तपस्या के नृत्य तथा नाटिका प्रस्तुत किए गया।
इस मौके पर चातुर्मास समिति अध्यक्ष मोहनलाल भलगट,अध्यक्ष जयंतीलाल पालगोता,पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल बोहरा,आनंदलाल गुगलिया, जैन युवा कांफ्रेंस के राज्य उपाध्यक्ष चेतन भलगट, युवक मंडल के अध्यक्ष पुनीत गुगलिया, मदनलाल,घेवरचंद,छगनलाल, गणेशमल,गौतम चंद, सुनील,पारस,नरेश,राहुल,निखिल आदि तथा बैंगलोर, मैसूर, बनवार से भी दर्शनार्थी पधारे।
कार्यक्रम का संचालन संघ के पूर्व अध्यक्ष महावीरचंद बोहरा ने किया।