आज शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जॉर्जटाउन, चेन्नई में स्थित शाखा 7 के मुख्य प्रबन्धक दिनेश कुमारजी ने झंडारोहण करते हुए शाखा तीन, सात व तेरह के अभिकर्ताओं को बधाई दी |
इस अवसर पर शाखा 13 के मुख्य प्रबन्धक मुन्नुस्वामी,शाखा 3 के सह प्रबंधक आनन्दजी व बालाजी चैयरमैन सदस्य मुरली रामसेठीजी, गोविन्दस्वामीजी, भास्करणजी, अनिलकुमारजी जैन, आर नरेन्द्रजी कांकरिया, कुमार पेरुमाल स्वामीजी, वेणुगोपालजजी सहित अनेक अभिकर्ता उपस्थित थे |
तीनो शाखाओं की संयुक्त गणतंत्र दिवस सभा में शाखा के मुख्य प्रबधंको व उप प्रबधंको द्वारा गणतन्त्र दिवस प्रतियोगिता के विजेता अभिकर्ताओं का स्वतंत्रता मेडल व शाल द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया | शाखा प्रबंधक दिनेश कुमारजी व मुन्नुस्वामीजी, उप प्रबधंको आनन्दजी व बालाजी, पेरुमाल स्वामीजी, ए टी गोविन्दस्वामीजी व शाखा तीन व तेरह की महिला अभिकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस के प्रसंग पर वीर शहीदों के बलिदान, व त्याग को नमन करते हुए सभा में उपस्थित अभिकर्ताओं को संबोधित किया|
सभी उपस्थित अभिकर्ताओं ने खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाते हुए भारत माता को वन्दन किया |