चेन्नई. अखिल भारतीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस तमिलनाडु के तत्वावधान मैं अमावस्या के उपलक्ष्य मैं तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश बॉर्डर के पास उदकोट्टै स्थित गौशाला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल वेलफेयर में 700 गायों को हरी घास एवं गुड़ खिलाया गया।
तमिलनाडु के अध्यक्ष महावीरचंद रांका की अध्यक्षता मैं जीवदया का यह चौथा कार्यक्रम था।
इस अवसर पर जेपी ललवानी, गौतम चंद खींवसरा, रतनलाल गोठी, हसमुख रांका, नवरतनमल पींचा एवं रेखचन्द खींवसरा उपस्थित थे। गौशाला मैं पानी की कमी के चलते 6 टैंकर पानी का बंदोबस्त किया गया।
महामंत्री सुरेन्द्र बोहरा ने सब सेवा देने वालों को धन्यवाद प्रेषित किया। युवा शाखा द्वारा भी ताम्बरम गौशाला मैं रोटी एवं घास का वितरण किया गया।