चेन्नई: श्रुत रत्नाकर [अहमदाबाद] द्वारा बहुश्रुत श्री जयमुनिजी म.सा के सानिध्य में हाल ही आगरा में हुई राष्ट्रीय प्राकृत संगोष्ठी में साहित्यकार डॉ. दिलीपजी धींग दक्षिण भारत से भाग लेने वाले एकमात्र विद्वान थे | संगोष्ठी में उन्हें प्राकृत का संदेशवाहक [ एंबेसैडर ऑफ प्राकृत ] बनाया गया | इस क्रम में 11 अक्टूबर 2025 को बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट साहूकारपेट में स्थित स्वाध्याय भवन में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ,तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया एवं श्री जैन रत्न युवक परिषद,तमिलनाडु के शाखा प्रमुख श्री एम संदीपजी ओस्तवाल को डॉ.दिलीपजी धींग ने प्राकृत भाषा की प्रथम सचित्र वर्णमाला भेंट की |
बहुश्रुत श्री जयमुनिजी म.सा के मार्गदर्शन में तैयार तथा जय जिनशासन प्रकाशन से प्रकाशित इस चार्ट में प्राकृत, संस्कृत,हिंदी और अंग्रेजी में शब्द दिए गए हैं |
श्रावक संघ के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने बताया कि युवक परिषद तमिलनाडु के शाखा प्रमुख श्री संदीपजी ओस्तवाल के वर्तमान कार्यकाल में ‘विंग्स टू फ्लाई’ संस्कारीय पाठशाला के चेन्नई की आठ शाखाओं में साढ़े सात सौ विद्यार्थी पंजीकृत हैं और अगले सत्र से प्राकृत शिक्षण को भी पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा | उन्होंने बहुश्रुत श्री जयमुनिजी म सा के द्वारा किए जा रहे प्रबल पुरुषार्थ का वर्णन करते हुए डा श्री दिलीपजी धींग के प्रति साधुवाद ज्ञापित करते हुए आचार्य पूज्यश्री हस्तीमलजी म.सा के विद्वानों के प्रति सम्मान भाव व उनकी प्रेरणा से जयपुर में स्थापित अखिल भारतीय श्री जैन विद्धवत परिषद् का उल्लेख किया |
डॉ. श्री दिलीपजी धींग ने प्रसन्नता जताई और बताया कि पिछले साल भारत सरकार ने प्राकृत को शास्त्रीय [ क्लासिकल ] भाषा का दर्जा प्रदान किया था | अब समाज और शैक्षणिक संस्थानों का कर्तव्य है कि प्राकृत शिक्षण और अनुसंधान के लिए कार्य करें | डॉ. धींग ने दोहराया कि भारतवर्ष के लोकमन और लोकजीवन की भाषा प्राकृत के जरिए भारतीय भाषाओं की आंतरिक एकता को आसानी से समझा जा सकता है |
स्वाध्याय भवन साहूकारपेट चेन्नई में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया एवं श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु के शाखा प्रमुख सन्दीपजी ओस्तवाल को डा श्री दिलीपजी ने प्राकृत वर्णमाला चार्ट भेंट करते हुए प्रमोद व्यक्त किया,युवक परिषद् तमिलनाडु के शाखा प्रमुख श्री सन्दीपजी ओस्तवाल ने श्री दिलीपजी धींग की सेवाओं की सराहना करते हुए साधुवाद ज्ञापित किया |