चेन्नई. मईलापुर स्थित बाजार रोड जैन स्थानक में सीनियर बच्चों ने जूनियर बच्चों को धार्मिक संस्कारों की शिक्षा दी। एवन्ता जैनशाला में बड़े बच्चों ने ही अपनी अगली पीढ़ी को धार्मिक शिक्षा देने का जिम्मा लेकर शिविर का आयोजन किया।
जैनशाला के हॉल में इन बच्चों ने छोटे बच्चों को बड़ों का आदर करना, ऊंची आवाज में बात न करना, भोजन के समय प्रार्थना करना और भोजन के बाद अपने बर्तन साफ करना जैसी बुनियादी शिक्षा दी। उन्हें सात कुव्यसनों के त्याग की शिक्षा भी दी।
शिविर में लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया। मेघा बैद, कोमल ललवानी, रक्षा गुलेचा, चांदनी रांका, भावना सोलंकी, मनीषा अलीजर और संजना पोकर्ना ने इस शिविर के संचालन में सहयोग दिया।