जन्मदेनेवाले माता पिता , शिक्षा देनेवाले गुरुजन, धर्मआराधना सिखानेवाले धर्मगुरु, अन्नदाता, समाज, परिवार, एवं अपने हर कार्य मे सहाय्यभुत होने वाली व्यक्ति के प्रति हमे धन्यवाद अदा करने चाहिये!
परिवार को एक सुत्र में बॉंध रखनेकी ज़िम्मेवारी हर नारी पर है ! नारी घर परिवार की शान है, सन्मान है ! आज के धर्मसभा में विस्तार से थॅंक्स गिव्हींग का महत्व विशद साध्वी स्नेहाश्रीजी ने किया!