इंदौर। कृष्णगिरि पीठाधिपति, यतिवर्य, राष्ट्रसंत डॉ. वसंतविजयजी म.सा. ने बुधवार को कहा कि हम सभी भिखारी हैं। हमें ईश्वर के प्रेम की आवश्यकता है जो हमारे जीवन को अर्थ देता है, हमें अनन्त जीवन प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि हमें ईश्वर ने ही चुना और आशीर्वाद दिया है जो हमें हर माता-पिता की तरह अपने वरदानों से भर देना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर ही एक ऐसी शक्ति है जिनकी नजरें किसी का अनदेखा नहीं करतीं। जो भी उसका अनुभव कर लेते हैं वे उसके बंधनरहित मोक्ष सुख को प्राप्त करते हैं।
श्री नगीनभाई कोठारी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री हृींकारगिरी तीर्थ धाम इंदौर में दिव्य भक्ति चातुर्मास कर रहे डॉ. वसंतविजयजी म.सा. ने यह उद्गार अपने नियमित प्रवचन में कहे। ट्रस्टी विजय कोठारी व वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि आज भी धाम में डॉ.वसंतविजयजी म.सा. से मांगलिक आशीर्वाद लेने वालों में भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, पंजाब, हरियाणा से आए अनेक श्रद्धालू शामिल रहे।
इससे पहले संत श्रीवज्रतिलकजी की निश्रा में प्रतिक्रमण व सामूहिक भक्तामर मंत्र जाप किया गया। ट्रस्टी जय कोठारी ने बताया कि धाम में प्रतिष्ठापित मूलनायक परमात्मा पार्श्वनाथजी की प्रतिमा का विधिकारक हेमंत वेदमूथा मकशी द्वारा 50 दिवसीय 18 अभिषेक बुधवार को भी जारी रहा।
वहीं डॉ. वसंतविजयजी म.सा. से मांगलिक आशीर्वाद लेने आए समाजसेवी गोलू शुक्ला का धाम में शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन भी किया गया। उन्होंने डॉ वसंतविजयजी म.सा. से धार्मिक कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी की। इस अवसर पर उनके साथ सिद्धार्थ डोशी, नितेश जैन सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।