राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा श्री एन मोहनलालजी बजाज को वर्ष 2023-24 के लिए अध्यक्ष और उनकी टीम का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 26 मार्च 2023, सुबह 10.30 बजे एसआरकेके अग्रवाल सभा भवन, अन्ना नगर में आयोजित किया जाएगा। अखिल भारतवर्षिय महेश्वरी महासभा के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदरजी सोनी मुख्य अतिथि होंगे।
अखिल भारतवर्षीय महेश्वरी महासभा के सचिव श्री संदीपजी काबरा व महावीर राजस्थानी इंटरनेशनल स्कूल के उपाध्यक्ष राजस्थान रत्न श्री सुभाषचंदजी रांका विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्ष लिक्मीचंद जी सिंघवी, महासचिव जयंतीलाल जी तेलिसरा, कोषाध्यक्ष गौतमचंदजी समदडिया आदि कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं!