आज बुधवार दिनांक 14 अगस्त 2024 को श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु के तत्वावधान में महान अध्यवसायी भावी आचार्य श्री महेन्द्रमुनिजी म.सा के 71 वें जन्म दिवस को संघ समर्पण दिवस के रुप मे स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई मे मनाया गया |
संघ समर्पण दिवस की सभा का संचालन करते हुए श्रावक संघ तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्र कांकरिया ने श्रदेय महेन्द्रमुनिजी के बाल्य काल, वैराग्यमय जीवन, व्यावाहरिक शिक्षा,गुरु हस्ती व गुरु हीरा के सानिध्य,भागवती दीक्षा पर चरित्र आत्माओं की उपस्थिति, चरित्रमय स्वाध्यायमय जीवन, मौलिक विशेषताओं के अनेक संस्मरणों का उल्लेख करते हुए रत्न संघ तमिलनाडु के साधकों द्वारा रत्न स्वर्ण वर्ष मे किये जाने वाले ज्ञानाचार- दर्शनाचार-चारित्राचार तपाचार साधना आराधना आदि क्रियाओं की जानकारी देते हुए विशेष रुप से कांतिलालजी तातेड़ व गौतमचन्दजी मुणोत वीरेन्द्रजी कांकरिया,दीपकजी-योगेशजी श्रीश्रीमाल के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया व एकान्तर तपस्या की साधना करने वाले तपस्वियों की संघ की और से सुखसाता की पृच्छा कर साधुवाद ज्ञापित किया |
वरिष्ठ स्वाध्यायी आर वीरेन्द्रजी कांकरिया ने भावी आचार्यश्री के उनके जीवन पर उपकार पर कृतज्ञता भाव रखते हुए रविवारीय सामायिक के अंतर्गत जिनवाणी मे प्रकाशित होने वाले प्रवचनों पर अनुप्रेक्षा कार्यक्रम मे सभी को आने का निवेदन किया |
वरिष्ठ स्वाध्यायी गुरुभ्राता श्री विनोदजी जैन ने भावी आचार्यश्री द्वारा पंचाचार,पांच समिति तीन गुप्ति के दृढ़ता पूर्वक पालन करने पर विस्तृत प्रकाश कर संस्मरण सुनाए |
वरिष्ठ स्वाध्यायी बन्धुवर अशोकजी बाफना ने बाल महेंद्र द्वारा बालक वय मे साधु की गोचरी क्रिया व इंगीयकार संप्पणे पर प्रकाश करते हुए गुणगाण किए |
वरिष्ठ स्वाध्यायी रत्नों मे से लीलमचंदजी बागमार गौतमचंदजी मुणोत,अशोकजी रांका, नवरतनमलजी चोरडिया, इंदरचंदजी कर्णावट ने गद्य-पद्य -सवैया से धर्मसभा को मंत्रमुग्ध करते हुए भावी आचार्यश्री के गुणगान किये |
श्राविका मण्डल की पूर्व मंत्री श्रीमती वी शशिजी कांकरिया व कार्याध्यक्ष फूलवंतीजी छाजेड ने भावी आचार्यश्री के गुणगान की स्तुति की |
श्री जैन रत्न युवक परिषद तमिलनाडु के शाखा प्रमुख एम संदीपजी ओस्तवाल ने संघ व गुरु के प्रति समर्पण की व्याख्या करते हुए गुणगान करते हुए युवा वर्ग से सामायिक सूत्र की अर्थ सहित होने वाली परीक्षा मे भाग लेने का निवेदन किया |
तपस्वी श्री कांतिलालजी तातेड़ ने दैनिक जैन संकल्प कराया | व्रत-नियम- प्रत्याख्यान के पश्चात वरिष्ठ स्वाध्यायी श्री चम्पालालजी बोथरा ने मांगलिक सुनाई | तीर्थंकरों, आचार्य भगवन्तो उपाध्यायश्री,भावी आचार्यश्री, साध्वी प्रमुखा समस्त चरित्र आत्माओं की जयजयकार के संग संघ समर्पण दिवस मनाया गया | इस अवसर पर चेन्नई महानगर के अनेक क्षेत्रों से श्रदालुओं की सामायिक परिवेश मे उपस्थिति रही | अल्पाहार की व्यवस्था संघ की ओर से रखी गयी |
# प्रेषक :- आर नरेन्द्र कांकरिया, कार्याध्यक्ष श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु “स्वाध्याय भवन “24 / 25 बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट साहूकारपेट,चेन्नई
.