*महासभा* तेरापंथ समाज की सर्वोच्च संस्था है और मातृ संस्था के रूप में इसे अधिक जाना जाता है।
*महासभा* ने सदैव अन्य संस्थाओं के प्रति प्रमोद और सहयोग की भावना उपहृत की है। पूज्यप्रवर द्वारा संचालित *अहिंसा यात्रा* का सम्पूर्ण व्यवस्था पक्ष महासभा संभाल रही है। पूज्यप्रवर के चातुर्मास में महासभा का दिशा निर्देशन अति उपयोगी और सहयोगी साबित होता रहा है।
चेन्नई चातुर्मास में भी महासभा द्वारा सहयोग और दिशा-निर्देश सदैव प्राप्त होता रहा, जिससे व्यवस्था पक्ष को मजबूती एवं सुगमता मिली। प्रबंध न्यासी *श्री के.एल. जैन पटावरी*, अध्यक्ष *श्री हंसराज बेताला*, महामंत्री *श्री विनोद बैद* ने चेन्नई चातुर्मास व्यवस्था समिति का कदम कदम पर सहयोग किया और कार्य को सरल बना दिया।
अहिंसा यात्रा एवं महासभा के कार्यकर्ता *श्री हेमंत बैद* और उनकी सम्पूर्ण कार्यकर्ताओं की टीम ने भी अहिंसा यात्रा का भार बखूबी संभाला।
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति, चेन्नई *महासभा* को विनम्र भाव से आभार व्यक्त करती है।
मंगल कामना शुभ कामना।