नागदा (निप्र)- स्थानकवासी जैन के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि श्रमण संघीय आचार्य सम्राट श्री आनंदऋषीजी म.सा. वर्तमान आचार्य डाॅ. शिवमुनीजी म.सा. उपाचार्य श्री महेन्द्रऋषीजी म.सा. महाराष्ट्र प्रवर्तक श्री कुन्दनऋषीजी म.सा. की सुशिष्या उप प्रवर्तक महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. की सुशिष्या पूज्य नाव्याश्रीजी म.सा. का दीक्षा महोत्सव जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में सामुहिक जाप, उपवास, एकासना, आयम्बील सहित कई धार्मिक आयोजन किये गये।
गुरूदेव ने बताया कि मात्र 16 वर्ष की अल्पायु में माता-पिता एवं परिवार की सहमती के पश्चात युवाचार्य के मुखारविंद से दिक्षा प्रदान की गई। इस शुभ अवसर पर पूज्य साध्वी की माता एवं भाईयों का शाल, माला से श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति द्वारा सम्मान किया गया। चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने आभार माना।
श्री पैसटिया यंत्र के सहजोड़े सामुहिक जाप आज-
मीडिया प्रभारी ने बताया कि कर्नाटक गज केसरी पूज्य गुरूदेव श्री गणेशलालजी म.सा. एवं महाराष्ट्र प्रवर्तक पूज्य कुन्दनऋषीजी म.सा. की जन्म जयंति के शुभ अवसर पर महावीर भवन में सामुहिक सहजोड़े श्री पैसठिया यंत्र के जाप का आयोजन किया जायेगा जिसमें पुरूष सफेद वस्त्र कोड एवं महिलाएं चुंदड़ी ड्रेस साड़ी में जाप किये जायेंगे। श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत ने अधिकतम संख्या में पधारने की अपील की है।
दिनांक 28/10/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला