Share This Post

ज्ञान वाणी

मन में शांति नहीं तो छप्पन भोग भी फीके – संत ललितप्रभ

मन में शांति नहीं तो छप्पन भोग भी फीके – संत ललितप्रभ
सूरत। राष्ट्र-संत महोपाध्याय ललितप्रभ सागर महाराज ने कहा कि मन की शांति जीवन की सबसे बड़ी दौलत है। जिसके पास मन की शांति है समझो वह दुनिया का सबसे अमीर आदमी है। अगर मन में शांति है तो लुक्खी रोटी भी अच्छी लगती है और मन में शांति नहीं तो छप्पन भोग भी फीके लगते हैं। उन्होंने कहा कि शांति चाहिए तो शांत रहने का फैसला लीजिए और अपने इस फैसले पर हर हाल में अडिग रहिए।
हम जितना महत्त्व पत्नी, पैसे और बच्चों को देते हैं अगर उतना ही महत्त्व मन की शांति को देना शुरू कर देंगे तो  शांति पाने में अवश्य सफल हो जाएँगे। सफलता पाने का सूत्र है जिसे पसंद करते हो उसे हर हाल में हासिल करो और शांति पाने का सूत्र है जो हासिल है उसे पसंद करना शुरू करो।
संत ललितप्रभ सोमवार को समस्त सूरत खरतरगच्छ जैन श्री संघ एवं ललितचन्द्रप्रभ सूरत प्रवास व्यवस्था समिति के तत्वावधान में साकेत टेक्सटाइल मार्केट परिसर, आईमाता चैक के पास, पर्वत पटिया में आयोजित छः दिवसीय प्रवचनमाला के तीसरे दिन आखिर कैसे पाएं मन की शांति विषय पर हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जब कोई मर जाता है तो उसकी श्रद्धांजली सभा आयोजित होती है और उसमें कोई भी व्यक्ति श्रद्धांजली देते हुए यह नहीं कहता कि भगवान उसे परलोक में अच्छी पत्नी दे, अच्छा बंगला दे, अच्छी सम्पत्ति दे, सब यही कहते हैं कि भगवान उसकी आत्मा को शांति दे क्योंकि उसने दुनिया में सब कुछ प्राप्त कर लिया था, पर मन की शांति प्राप्त न कर पाया। उन्होंने कहा कि हम ऐसा जीवन जीकर जाएँ कि हमारे मरने के बाद लोगों को हमारी सद्गति और आत्मशांति की प्रार्थना न करनी पड़े वरन् हम खुद जीते जी सद्गति और आत्म शांति की व्यवस्था करके जाएँ।
न सुख में डूबें न दुख से घबराएँ-संतप्रवर ने कहा कि सांसारिक सुखों से इंसान को न शांति मिलती है न तृप्ति। आज तक न कोई पैसे से तृप्त हो पाया न पत्नी से। अगर सत्ता, सम्पत्ति के राग-रंग में शांति मिलती तो महावीर और बुद्ध जैसे लोग राजमहलों को छोड़कर क्यों जंगलों में जाते। जब लौकिक सुखों में तृप्ति नहीं है तो फिर इनमें डूबकर मन की शांति को क्यों दाँव पर लगाया जाए। उन्होंने दुखों से न घबराने की सीख देते हुए कहा कि सीता लक्ष्मी का अवतार, भगवान राम की पत्नी और रघुकुल की महारानी थी, फिर भी जन्म लेने के लिए माँ की कोख न मिली, शादी करके अयोध्या पहुँची तो थोड़े दिनों बाद वनवास जाना पड़ा, वनवास में रावण उठा ले गया, वापस आई तो अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा, धोबीड़े ने उंगली उठाई तो फिर जंगल जाना पड़ा, अपने बच्चों को जन्म देने के लिए किसी ऋषि की शरण लेनी पड़ी, बच्चों के पालन-पोषण करने के लिए कठोर मेहनत करनी पड़ी और अंत में वापस अयोध्या आई तो धरती माँ की गोद में समाना पड़ा। जब सीता के साथ ऐसा हो सकता है तो हम तो है ही किस बाग की मूली।
उन्होंने श्रीकृष्ण के जीवन से सीखने की प्रेरणा देते हुए कहा कि कृष्ण जब पैदा हुए तब कोई थाली बजाने वाला न था और जब वे मरे तब कोई रोने वाला न था फिर भी वे जिंदगी भर हँसते-मुस्कुराते हुए जीएँ। हम भी जीवन में चाहे जैसी परिस्थिति आए, हर हाल में खुश, प्रसन्न और शांत रहें इसी में हमारे जीवन की जीत है।
शांति का पहला मंत्र है सहजता-संतप्रवर ने कहा कि शांति पाने का पहला मंत्र है सहजता। सहज मिले सो दूध सम, मांगा मिले सो पानी। बात हुई वो रक्तसम, जामे खींचातानी। जो चोच देता है वह चुग्गा भी देता है, जो भूख देता है वह भोजन की व्यवस्था भी देता है, बच्चे का जन्म बाद में होता है माँ का आँचल दूध से पहले भर जाता है। फिर हम किस बात की चिंता करें। भगवान पर भरोसा रखें। भाग्य के 99 द्वार भी बंद क्यों न हो जाए वह सफलता का 1 द्वार कहीं न कहीं से खोल ही देता है। संतप्रवर ने कहा कि सहजता को जीने के लिए ईश्वर की व्यवस्थाओं में भरोसा रखें और चाहे अच्छा हो या बुरा किसी भी बात का दिमाग पर लोड न लें। याद रखें, जो होता है अच्छे के लिए होता है और वही होता है जो हमारे जीवन में होना होता है।
तू तारी संभाल, छोड़ सभी जंजाल का मंत्र अपनाएँ-शांति पाने के लिए संतप्रवर ने कहा कि तू तारी संभाल छोड़ सभी जंजाल का मंत्र अपनाएँ। घर में ज्यादा माथाफोड़ी न करें। बेटे-बहुओं को न ज्यादा रोकें न ज्यादा टोकें। सलाह मांगे तो दे दें अन्यथा अपने में मस्त रहें। बहू पूछे कि सलवार पहन लूँ, फिल्म देखकर आ जाऊँ, पीहर चली जाऊँ, आप मना मत करना बल्कि आगे बढ़कर कहना – जैसा अच्छा लगा वैसा करो, पर बस इतना ध्यान रखना कि घर की मर्यादा और संस्कार सदा सुरक्षित रहे।
कि फरक पैंदा को सदा याद रखें-मन की शांति बरकरार रखने के लिए संतप्रवर ने कि फरक पैंदा अर्थात् क्या फर्क पड़ता है का सूत्र दिया। उन्होंने कहा कि कभी दूसरों से गलती हो जाए गुस्सा करने की बजाय यह सोचें कि फरक पैंदा। मुझसे भी तो कभी गलती हो जाती है। कभी मन के अनुकूल काम न हो तो भी यही सोचें – कि फरक पैंदा। सारे काम तो मन के अनुकूल हो नहीं सकते। कभी नुकसान हो जाए तो भी यही सोचें – कि फरक पैंदा। क्योंकि जो मेरा है वह जाएगा नहीं, जो चला गया समझो वो मेरा था नहीं।
इससे पूर्व मुनि शांतिपिय सागर ने कहा कि जीवन में विपरीत परिस्थिति आना र्पाअ आॅफ लाइफ है, पर उस परिस्थिति में भी मन में धीरज और चेहरे पर मुस्कान रखना आर्ट आॅफ लाइफ है।
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया। इस दौरान मुमुक्षु का अभिनंदन भी किया गया।
मंगलवार को होंगे प्रवचन कार्यक्रम-संयोजक बाबूलाल संखलेचा ने बताया कि मंगलवार को भी राष्ट्र-संतों के सुबह 9.30 बजे साकेत मार्केट में प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar