इंदौर। मां पद्मावती के परम उपासक डॉ. वसंतविजयजी म.सा. की अमृतमय वाणी मेें रविवार, 4 अगस्त को दोपहर 3 से 5 बजे तक हृींकारगिरी तीर्थ धाम में रविवारीय विशेष प्रवचन होंगे।
दिव्य भक्ति चातुर्मास कार्यक्रम से जुड़े वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रसंतश्रीजी मंदी के दौर में तेजी का सीक्रेट फार्मूला-2 के तहत व्यापार को सफल बनाने का अति अद्भुत, रहस्यमय ज्ञान अपने प्रवचन एवं दिव्य मांगलिक के माध्यम से देंगे। उन्होंने बताया कि प्रवचन पश्चात् स्वामी वात्सल्य (महाप्रसाद) की भी व्यवस्था की गयी है।
अद्भुत श्रीपद्मावती हवन 2 अगस्त को
इंदौर। श्री कृष्णगिरी शक्ति पीठाधिपति डॉ. वसंतविजयजी म.सा. की पावन निश्रा में 2 अगस्त, शुक्रवार को अद्भुत श्रीपद्मावती हवन का आयोजन किया जाएगा।
गुरुभक्त अनिल लूणावत ने बताया कि यह हवन अलौकिक मंत्रोच्चारण के साथ सर्वजन हिताय-सर्वजनसुखाय के लिए आयोजित किया जाएगा।