बेंगलूरु। विश्व धर्म चेतना मंच-श्री सिद्धेश्वर तीर्थ ब्रम्हर्षि आश्रम, तिरुपति के संस्थापक श्री सिद्धेश्वर ब्रम्हर्षि गुरुदेव की पावन निश्रा में रविवार को यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
प्रिया सांखला ने बताया कि मंच के बेंगलूरु केंद्र द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 25 अगस्त की शाम स्थानीय पेलेस ग्राउण्ड के गेट नंबर छह राॅयल सिनेट में शाम चार बजे से आयोजित होगा।
आयोजन से जुडे़ सुनील आहूजा ने बताया कि इस अवसर पर ब्रम्हर्षि गुरुदेव श्री गुरुवाणी, दुर्लभ तथाा महिमामयी प्रार्थनाओं के माध्यम से महाआशीर्वाद प्रदान करेंगे।