चेन्नई. ज्ञान युवक मंडल रायपुरम के तत्वावधान में हाल ही अयनावम में कून्नूर हाई रोड स्थित पिंजरापोल गौशाला में गायों को चारा तथा लड्डू व फल खिलाए गए।
इसके अलावा गौशाला में गौसेवा में लगे करीब 130 कर्मचारियों को नाश्ता करवाया गया। इस कार्य में सुंदर-प्रवीण खटोड़, जितेंद्र बोहरा, कमल-मुकेश कोठारी, संंतोष करारिया, किशोर गोठी, विकास-अक्षय मरलेचा का सहयोग रहा।
सिल्वर जुबली चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी, जीवदया प्रोजेक्ट चेयरमैन विनोद कोठारी ने सभी सहयोगियों का आभार जताया।