बेंगलुरु। यहां के माता सुसवाणी मंदिर में जोधपुर एसोसिएशन का बहु-प्रतीक्षित गणेश चतुर्थी, संवत्सरी स्नेह मिलन एवं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन सानन्द सम्पन्न हुआ। एसोसिएशन के 350 सदस्यों की सपरिवार गरिमामय उपस्थिति ने अपनी इस गौरवशाली संस्था के अन्य सदस्य परिवारों के साथ पूरे दिन खूब लुत्फ उठाया।
प्रमिला मेहता और मंजू भण्डारी द्वारा मंगलाचरण के पश्चात अध्यक्ष अशोक व्यास ने गणेश चतुर्थी संवत्सरी की शुभकामनाएं देते हुए आगंतुकों का स्वागत किया। मानद मंत्री सज्जनराज मेहता ने संचालन करते हुए संस्था के क्रियाकलापों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जन्मभूमि जोधपुर में अन्नपूर्णा संस्था को वातानुकूलित आधुनिक सुविधाओं सहित एम्बुलेंस भेंट की जाएगी तथा जोधपुर में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य जांच शिविर दिसंबर में आयोजित किये जायेंगे। संरक्षक धीरेंद्र सिंघी ने माइक्रोलैब्स के दिलीप सुराणा-अर्चना सुराणा परिवार द्वारा प्रदत्त सहकार की जानकारी दी।
कोषाध्यक्ष देवेंद्र कोठारी ने हिसाब किताब पारित कराया, साथ ही गोपाल राठी को ऑडिटर नियुक्त किया गया। महावीर दर्शन बालिका मंडल, चामराजपेट की सदस्याओं ने अरिहंत प्रभु की भक्ति की प्रस्तुति दी।सामूहिक गणेशोत्सव भी मनाया गया।
संरक्षक पदमराज मेहता, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंघी, सहमंत्री चेतन भण्डारी, प्रशांत सिंघी व जितेंद्र दुगड़ ने प्रायोजक परिवार यशवंत-गीता खींवसरा परिवार तथा पुष्पराज-कुसुम बागरेचा परिवार का बहुमान किया ।
तपस्वियों का भी बहुमान और अनुमोदना की गई। सहमंत्री जीतेन्द्र दुगड़ ने आभार ज्ञापित किया। आयोजन में चेतन भण्डारी, महावीर राज सिंघवी, श्रीपाल भण्डारी, महेंद्र भण्डारी व राजेश भण्डारी ने सेवा का सक्रिय सहयोग प्रदान किया।