अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के त्रिआयामों में से एक संस्कार के अन्तर्गत जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई द्वारा संचालित ज्ञानशालाओं में से पट्टालम् तेरापंथ जैन विद्यालय में संचालित *पट्टालम् ज्ञानशाला* में सामूहिक जन्मोत्सव और वैवाहिक वर्षगाँठ मनाई गई !
तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई के जैन संस्कार विधि संयोजक श्री स्वरूप चन्द दाँती ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ विधि परिसम्पन्न करवाई|
जनवरी माह में आये ज्ञानार्थी सुश्री खुशी गोलेच्छा, श्री लक्ष्य गोलेच्छा, लक्षिता, दिव्या सेठिया, दिशा सेठिया, दीक्षा सेठिया, रमेश बाफणा, श्री स्वरूप चन्द दाँती, श्री सुर्यप्रकाश दुगड़ का जन्मदिन मनाया गया !
ज्ञानशाला प्रशिक्षिका श्रीमती राजलक्ष्मी – श्री थानमलजी पटवारी और ज्ञानशाला प्रशिक्षिका श्रीमती टीना – श्री भरतजी गोलेच्छा की वैवाहिक वर्षगाँठ जैन संस्कार विधि द्वारा मनाई गई! सभी ने अगले एक साल के संकल्प स्वीकार किये! सभी को मंगल भावना पत्रक भेट किया गया!
ज्ञानशाला व्यवस्थापिका श्रीमती प्रतिभा भूतोड़िया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया ! मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती शुभद्रा लूणावत ने जैन संस्कार विधि के बारे में जानकारी देते हुए इस विधि को जीवन में अंगीकार करने की प्रेरणा दी !
ज्ञानशाला संयोजिका श्रीमती दमयंती बाफणा ने आभार ज्ञापन किया! जनवरी माह में सम्पूर्ण उपस्थिति वाले ज्ञानार्थीयों को सम्मानित किया गया!
अवसर पर ज्ञानशाला सहयोगी श्री रमेश बाफणा के साथ ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाएँ, अभिभावक गण उपस्थित थे! सामूहिक जाप, लोगस्स पाठ के बाद मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम परिसम्पन्न हुआ |
✍ मीडिया प्रभारी
तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई
स्वरूप चन्द दाँती
विभागाध्यक्ष : प्रचार – प्रसार
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति
विभागाध्यक्ष : प्रचार – प्रसार
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति