चेन्नई. आरवाईए कॉस्मो फाउंडेशन की महिला समिति के तत्वावधान में मंगलवार को शांतिदेवी जवाहरमल चंदन डे केयर एंड डायग्नोस्टिक सेन्टर में गृहसेवकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
टीना चोवटिया, कंचन छाजेड़ व सीमा शाह के संचालन में आयोजित इस शिविर में करीब 26 गृहसेवकों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसके अलावा समिति द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
संस्था के परियोजन सचिव उमेश अग्रवाल, फाउंडेशन अध्यक्ष सूरज कांकरिया एवं प्रबंध न्यासी अजय नाहर भी इस मौके पर उपस्थित थे।