चेन्नई. अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में 16 जुलाई को पार्क टाउन में समुद्र मुदली स्ट्रीट स्थित गायत्री चेतना केंद्र में विशेष कार्यक्रम होगा। इस दौरान गुरु पूर्णिमा पर्व पूजन एवं पौधारोपण होगा।
गायत्री परिवार की कार्यकर्ता उर्मिला शर्मा ने बताया कि सुबह 8.00 से 10.00 बजे तक गुरु पूजन एवं गायत्री महायज्ञ होगा। इससे पहले 14 जुलाई को सुबह 6.00 बजे से गायत्री महामंत्र जाप, गायत्री महायज्ञ, शाम 4.00 बजे दीपयज्ञ होगा तथा 15 जुलाई को सुबह 7.00 बजे से 9.00 बजे तक एबीसीडी पार्क कोंडितोप में पौधारोपण होगा।