श्री मुनिसुव्रत राजेन्द्र जैन श्वेतांबर मंदिर, एवेन्यू रोड के तत्वावधान में पुण्य सम्राट युग प्रभावक गुरुदेव श्रीमद् विजय जयंतसेनसूरीश्वरजी महाराजा के शिष्य रत्न श्रुत प्रभावक मुनिराज श्री वैभवरत्नविजयजी आदि ठाणा की निश्रा में गुरु सप्तमी मानने हेतु त्रि दिवसीय, गुरु शिखर पर्वोत्सव मनाया जा रहा है।
इसके अंतर्गत तृतीय दिवस सोमवार, दिनांक 06/01/25 पौष सुदी 7 गुरु सप्तमी को निम्न कार्यक्रम आयोजित किए गये।
प्रातः 7.00 बजे केसरी नंंदन गुरुदेव का अभिषेक,(केशर,कस्तूरी,स्वर्ण युक्त)
प्रातः 8.00 बजे श्री अभिधान राजेन्द्र कोष के स्थापना के लाभार्थी सायला निवासी शा चंपालालजी ओपचंदजी ओस्तवाल(नवकार ज्वैलर्स) परिवार द्वारा एवेन्यू रोड सर्किल से श्री संघ के साथ बाजते गाजते मंदिर में कोष की स्थापना करेंगे।
प्रातः 8.30 बजे गुरुदेव श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी के जीवन आधारित गुणानुवाद सभा,
प्रातः 9.30 बजे गुरुदेव का जाप
दोपहर 12.39 बजे श्री गुरु पद महापूजन प्रारंभ।
शाम 6.30 बजे संध्या भक्ति, आंगी दर्शन एवं 108 दीपक की भव्य महा आरती।