श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट ट्रिप्लीकेन चैन्नई द्वारा आचार्य महाप्रज्ञ की जन्म शताब्दी वर्ष पर तुलसी विचार दर्शन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उस प्रतियोगिता में विजेताओं को आज मुनिश्री रमेश कुमार जी के सान्निध्य में सम्मानित किया गया ।
मुनि रमेश कुमार जी ने कहा- आचार्य तुलसी अपने व्यक्तित्व और कर्तृत्व से भारतीय चेतना में नव उन्मेष प्रदान किये। जन जन में नैतिकता, सद्भावना और सौहार्द के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किया । उनके विचारों को आचार्य महाप्रज्ञ जी ने इस कृति सजीवता, सरसता और दार्शनिकता के साथ उल्लेखित किया है ।
आचार्य महाप्रज्ञ की जन्म शताब्दी वर्ष पर आप सभी ने इस कृति का बहुत अच्छा स्वाध्याय किया । तेरापंथ ट्रस्ट ट्रिप्लीकेन, संयोजक ,संयोजिका, आदि सभी कार्यकर्ताओं ने अच्छा श्रम किया ।
मैनेजिंग ट्रस्टी गौतम जी सेठिया ने कहा- आचार्य श्री तुलसी के विचारों को उनके ही यशस्वी उत्तराधिकारी आचार्य महाप्रज्ञ की कृति पर भव्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ मैं ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट की ओर से संयोजक देवीलाल जी हिरण , संयोजिका प्रियंका बोहरा, सारिका मरलेचा, उत्तर पुस्तिकाओं के निरीक्षक महेंद्र जी सेठिया और सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं और परिक्षार्थियों को शुभकामनाएं और आभार प्रकट करता हूं ।
संयोजिका प्रियंका बोहरा ने इस प्रतियोगिता की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए कहा- 120 प्रतियोगियों ने भाग लिया । प्रथम चरण में प्रति सप्ताह एक प्रश्न दिया गया। ऐसे पांच प्रश्न पत्र हुये। उसके पश्चात दूसरे चरण में 72 प्रतियोगियों ने भाग । उसमें से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व विशेष रूप से सात प्रतियोगियों को ओर सम्मानित किया गया ।
संयोजिका सारिका मरलेचा ने परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि रितिका सेठिया ने प्रथम, पुष्पा हिरण ने द्वितीय,चंचल डागा , सुमित्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इसके अतिरिक्त मुकेश रुणवाल, स्नेहलता लूकंड, पूनम पितलिया, सोनिया कटारिया, सूरज चिंपड, रक्षा आच्छा, सुनिता कातरेला,अनिता बांठिया को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया । संयोजक देवीलाल जी हिरण ने भी अपने विचार व्यक्त किये । तेरापंथ महिला समाज ट्रिप्लीकेन ने मंगलाचरण किया ।
संप्रसारक
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट ट्रिप्लीकेन चैन्नई