अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का चतुर्थ दिवस
चेन्नई; अणुव्रत विश्वभारती सोसायटी का वार्षिक प्रकल्प अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह तहत् अणुव्रत समिति, चेन्नई के तत्वावधान मे पर्यावरण शुद्धि दिवस का आयोजन किया गया।
चेन्नई के उपनगर एम के बी नगर में स्थित सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती निर्मलाराणी के नेतृत्व में विद्यालय के प्रशिक्षकों और विद्यार्थियों ने उमंग और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक श्री विजयराज भरतकुमार कटारिया, मै. वी आर जेवल क्राफ्ट, चेन्नई के सहयोग से पौधारोपन किया गया।
अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया ने सभी का स्वागत करते हुए अणुव्रत आंदोलन तथा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की जानकारी दी। *पर्यावरण शुद्धि दिवस* के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने यह सुनिश्चित किया कि पौधों के सिंचन तथा देखरेख वे स्वयं करेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष नरेन्द्रजी भण्डारी, मन्जू गेलडा, संगठन मंत्री अशोकजी छल्लाणी, मनोजजी गादिया, कुशलजी बांठिया, जितेन्द्रजी समदडिया, निर्मलाजी छल्लाणी, उषाजी आचलिया एवं अनेक अणुव्रत सदस्यो की गरिमामय उपस्थिति रही।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती
सहमंत्री : अणुव्रत समिति, चेन्नई