Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

स्वाध्याय भवन में रात्रि संवर साधना

स्वाध्याय भवन में रात्रि संवर साधना

परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री हीराचंद्रजी म.सा. की नेश्राय में श्रावकों,स्वाध्यायी गणों व युवकों रात्रि संवर साधना जोधपुर में गतिमान हैं |

गुरु भगवंतों की असीम कृपा एवं मार्गदर्शन से ऐसी भावना बनी है कि इस वर्ष चेन्नई चार्तुमास में प्रतिदिन श्रावक वर्ग का रात्रिकालीन संवर हों,इसमें श्रावक, युवा सभी का पूर्ण सहयोग हमें अवश्य मिल रहा हैं |

अनंत पुण्यवाणी से व्याख्यात्री महासती श्री सुमतिप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा 7 का चार्तुमास भी हमें प्राप्त हुआ है,यह संवर साधना उनके श्री चरणों में हम भेंट कर रहे है |

श्रावक संघ तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष ने बताया कि संघ द्वारा निवेदन किया गया है कि अपनी अनुकूलता अनुसार सप्ताह का कोई भी दिन चयन कर लें,और उस दिन पूरे चार्तुमास काल में रात्रि संवर साधना आपको करनी है । जिन्होंने संवर करने की स्वीकृति प्रदान की हैं उन संवर करने वाले साधकों की सूची इस प्रकार हैं | संवर साधना की सफलता के लिए वीरेन्द्रजी कांकरिया व सुमेरजी बागमार पूर्ण प्रयास कर रहे हैं |

रविवार: रंगरूपजी चोरड़िया, सुमेरजी बाघमार,अशोकजी लोढा

सोमवार: विनोदजी जैन, रमेशजी जांगड़ा, सुपारसजी चोरड़िया,पंकजजी सुराणा

मंगलवार: संदीपजी ओस्तवाल,अभयजी सुराणा, विरेन्द्रजी ओस्तवाल, आर नरेन्द्रजी कांकरिया

बुधवार: गौतमचंदजी मुणोत, इंदरचंदजी कर्णावट, चिरागजी ललवानी,निखिलजी कांकरिया

गुरुवार: लीलमचंदजी बाघमार ,उच्छराजजी गांग, पदमजी श्रीश्रीमाल,दीपकजी श्रीश्रीमाल,प्रसन्नजी भंसाली, हेमन्तजी बाफना

शुक्रवार: धनपतराजजी सुराणा,भरतज बाघमार, सुनीलजी ओस्तवाल, रविन्द्रजी बोथरा ,अशोकजी बाफना

शनिवार : नवरतनमलजी चोरड़िया,संजयजी चौधरी, वीरेंद्रजी कांकरिया,राकेशजी ख़िवंसरा,पवनजी बोहरा, मोहितजी छाजेड

विशेष: रविंद्रजीकवाड़ एवं नवरतनजी बाघमार हर दूसरे दिन पौषध/संवर की साधना करेंगे |

आप से नम्र निवेदन है कि अपना नाम भी संवर साधना में लिखाएं | संवर स्थल: साहुकारपेट स्वाध्याय भवन एवं किलपॉक सामायिक स्वाध्याय भवन किलपॉक में श्रावकों के संवर साधना हेतु अलग स्थान की व्यवस्था है |

संपर्क सूत्र

सुमेरमल बाघमार

94442 26667

वीरेंद्र कांकरिया

98401 49964

   निवेदक

श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ

श्री जैन रत्न युवक परिषद

श्री स्थानकवासी जैन स्वाध्याय संघ तमिलनाडु 24/25-बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट, साहूकारपेट, चेन्नई- तमिलनाडु

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar