राजस्थानी अशोसिएशन तमिलनाडु द्वारा दिनांक 3 दिसंबर रविवार को पट्टालम स्थित शांतिनाथ भवन में दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा व डायबिटीज चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें दंत विशेषज्ञ एवं तमिलनाडु गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के एमिरटस प्रोफ़ेसर के. एस. नाजर व उनके डाक्टरों की टीम द्वारा 74 लोगों के दातों का इलाज किया गया।
जैन मेडिकल सोशईटी द्वारा संचालित भगवान महावीर आई हॉस्पिटल, रायपुरम की टीम द्वारा 96 लोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें से 70 लोगों को चश्मा बनाकर दिए जाएंगे साथ ही पांच लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाया जाएगा । सुवा देवी नाहर डायबीटिक हॉस्पिटल, कोडम्बाकम द्वारा 74 जनों की बीपी व शुगर जांच की गई। व परामर्श दिया गया। प्रार्थना उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मोहनलाल जी बजाज ने पधारे सभी का स्वागत किया।
स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन श्रीपाल कोठारी ने चिकित्सा शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की । राजेंद्र बेताला ने डाॅ नासर का परिचय दिया। सभी डॉक्टरों का सम्मान शाल व स्मृति चिन्ह से चयनित अध्यक्ष प्रवीण टाटिया, को चेयरमैन मंगलचंद तातेड़, सचिव जयंतीलाल तलेसरा एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव ज्ञानचंद कोठारी ने किया। सह सचिव अजय नाहर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सभी चिकित्सकों को अध्यक्ष मोहनलाल जी बजाज ने भेंट देकर सम्मानित किया। शिविर को सफल बनाने में अजीत नागोरी, राजेंद्र बेताला, महेंद्र कुंकुलोल, शांतिलाल कांकरिया, ऋषभ सुखलेचा, गौतमचंद नाहर, गणगौर की चेयरपर्सन कांता बिसानी, रेखा सिंघी, डिंपल नावेटिया एवं अनेक सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।


