श्री मरूधर केशरी जैन वैयावच्च समिति चेन्नई
जैन भवन साहुकार पेट में आंशिक रूप से स्वास्थ्य लाभ के लिए स्थानांतरित श्रमण संघीय पूज्य गुरुदेव श्री कांतीमुनि जी महाराज सा के स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए जैन भवन में चातुर्मास रत राष्ट्रीय संत श्री कमलमुनि जी महाराज सा के पावन सानिध्य में श्री मरूधर केशरी जैन वैयावच्च समिति के ट्रस्टीयों की एक आपातकालीन बैठक हुई जिसमें समिति के पदाधिकारी-सम्माननीय सदस्य श्री ज्ञानचन्दजी नाहर , किशनलालजी खाबिया, दिलीपजी गादिया, सुरेशजी लुणावत,गौतमजी जांगडा, उत्तमचन्दजी गोठी, गौतमचन्दजी कांकरिया, शांतिलालजी सिंघवी, धर्मीचन्दजी कोठारी आदि सदस्य शामिल थे।श्री मदनलालजी कांकलिया, सम्पतराजजी सिंघवी सहित अन्य कई गणमान्य महानुभाव भी उपस्थित थे।
पूज्य श्री कांतिमुनिजी महाराज की गंभीर हालत को देखते हुए समिति ने सर्व सम्मति से उन्हे तुरंत डाॅ. सुनील सिंघवी की देखरेख में वापिस सिंघवी हेल्थ केयर में भर्ती करवाने का निर्णय लिया।डाॅ.सुनील सिंघवी ने अपनी तमाम व्यवसायिक व्यस्तताओं के बावजूद मुनि श्री का उपचार अपनी देखरेख में शुरू किया।पूज्य गुरुदेव श्री कांतीमुनि जी महाराज सा अभी स्वयं डाक्टर सुनील सिंघवी की देखरेख स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।श्री उत्तमचन्दजी गोठी, गौतमचंद जी काकरिया,धर्मीचंदजी तालेडा,आर.अजीत कोठारी आदि लोग भी गुरूदेव के साथ सिंघवी हेल्थ केयर पहुचें और महाराज सा के स्वास्थ्य के बारे में डाॅ. सिंघवी से जानकारी ली।
डाॅ सुनील सिंघवी ने आश्वस्त किया कि मुनिश्री के उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
श्री मरूधर केशरी जैन वैयावच्च ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीगण शीघ्र ही मुनिश्री के संभावित लंबे समय तक उपचार की आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह की व्यवस्था करने का प्रयास कर रहे हैं। पूज्य गुरूदेव के सांसारिक भतीजे सेवाभावी श्री विजयजी पितलिया गुरूदेव की सेवा में निरन्तर लगे हुए हैं।
गुरूदेव के शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए सभी नवकार महामंत्र का जाप करें।
निवेदक : श्री मरूधर केसरी जैन वैयावच्चच के सभी ट्रस्टी गण
04/09/2025