प.पू .उपप्रवर्तिनी महासती श्री प्रमिलाजी म.सा. की सुशिष्याएं तप कौमुदी महासती श्री निर्मलाजी म.सा. आदि ठाणा-5 सुख साता पुर्वक राजाजीनगर स्थानक में विराजमान है।
कल शुक्रवार 08.08.2025 * प्रातः *9.00 बजे से ठीक* *10.30*तक* प्रवचन रहेगा, ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर जिनवाणी श्रवण करने का लक्ष्य अवश्य रखे कल *श्रमण सुर्य, मरुधर केसरी,श्री मिश्रीमलजी म. सा का 135 वां, एवं शेरे राजस्थान, वरिष्ठ प्रवर्तक श्री रूपचन्दजी म. सा “रजत”का 98वां जन्म जयंती महोत्सव एवं पुज्य गुरुणी मैया महासती श्री चन्दा जी म. सा का 73वां पुण्य स्मृति दिवस* दो – दो सामायिक, एवं एकासन दिवस के साथ तप त्याग, से मनाई जाएगी कल प्रभावना,गौतम प्रसादी, एवं एकासन के लाभार्थी *श्री मति शान्तीदेवी स्व श्री जवरीलालजी, स्व श्री प्रकाशचन्दजी, श्री उत्तमचन्दजी, श्री पदमराजजी,मनीषजी,नितेशजी, राहुलजी, चिरागजी, युगजी, एवं समस्त रातडिया परिवार (सोजत-पाली-बेंगलुरु) Firm -Suman Electric Udyogs Pvt Ltd, Bengaluru 560010*
पुज्या म. सा की *सद्प्रेरणा से प्रतिदिन स्थानक भवन मे *चौमुखी जाप का आयोजन रखा गया* है दोपहर *2.30 से 3.30,तक, कल के जाप के लाभार्थी *श्रीमति संतोषबाईजी सम्पतराजजी कटारिया परिवार, राजाजी नगर* आप सभी जाप मे अवश्य शामिल होकर धर्म लाभ लिरावें
*निवेदन :*
*श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, राजाजीनगर बैगलोर -10*
*अध्यक्ष:प्रकाशचंद चाणोदिया*
*मंत्री :नेमीचंद दलाल*