श्रावक व्रत,14 नियम, 27 संकल्प, आगम कंठस्थ करने वाले 327 श्रावक श्राविकाएँ का होगा बहुमान
Sagevaani.com /चेन्नई : श्री एस एस जैन संघ माम्बलम -टी.नगर के तत्वावधान एवं स्वर्ण संयम आराधक श्री वीरेन्द्रमुनीजी म.सा. के सान्निध्य में वर्ष 2023 का आडम्बर रहित यशश्वी एवं आदर्श चातुर्मास सम्पूर्णता की ओर अग्रसर है। रविवार दिनाँक 26 नवम्बर को सुबह 9.30 बजे से चातुर्मासार्थ विराजित मुनिश्री वीरेन्द्रमुनीजी म.सा. के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन समारोह के साथ जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. की जन्म जयन्ती एवं ज्योतिषाचार्य उपाध्याय कस्तूरचन्दजी का दीक्षा जयन्ती तप त्याग एवं सामायिक दिवस के रूप में मनाई जाएगी।
संघ अध्यक्ष डॉ.एम. उत्तमचन्द गोठी ने बताया कि इस प्रसंग पर चातुर्मास काल के 5 महीने के दरम्यान विशेष धर्म आराधना जैसे श्रावक व्रत,14 नियम, 27 संकल्प, आगम, प्रतिक्रमण, पुच्चीसुणं, बड़ी साधू वन्दना, भक्त्तामर आदि कंठस्थ करने वाले 327 श्रावक श्राविकाओं का श्री संघ की तरफ से बहुमान किया जायेगा। संघ मंत्री महेन्द्र कुमार गादिया ने बताया कि दिनाँक 27 नवम्बर सोमवार को धर्मप्राण वीर लोकशाह की जन्म जयन्ती मनाई जाएगी।