हमारे भाईन्दर में विराजीत उपप्रवृत्तिनि संथारा प्रेरिका सत्य साधना ज गुरुणी मैया आदि ठाणा 7 साता पूर्वक विराजमान हैl वह रोज हमें प्रवचन के माध्यम से नित नयी वाणी सुनाते हैं, वह इस प्रकार हैंl
बंधुओं जैसे कि निगाह रहे लक्ष्य पर ही सफलता प्राप्त करने का दूसरा सोपान हैl तुम अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी बुद्धि का उपयोग करते हुए सत्य आत्मक योजना तैयार करोl तुम अपने लक्ष्य को हासिल किए बगैर तब तक चैन मत लो जब तक तुमसे अंतिम सांस हैl अपने लक्ष्य को अर्जित करने के लिए तुम्हें कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़े तो करने से भी नहीं छुपाना चाहिएl आखिर किसी भी विजेता का प्रदर्शन कुछ वीडियो का होता है यह लेकिन तुम उसके इस प्रदर्शन की सफलता में उसका कितना खून पानी बह होगाl
ऐसा नहीं की एक सफल खिलाड़ी कभी असफल ना हुआ हो किंतु अगर अर्जुन की आंखों में एक मात्र लक्ष्य बसा हुआ है तो वह लक्ष्य वेतन जरूर करेगाl तुम लक्ष्य के प्रति निष्ठा सील हो असफलताओं से भाव मत खाओ असफलता स्वयं सफलता का रास्ता दिखाती हैl हर सफलता के पीछे असफलताओं की एक बड़ी कहानी चोटी होती हैl मोहम्मद गोरी ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर दो चार नहीं पूरे 16 आक्रमण किया मगर हर बार उसे मुंह की खानी पड़ीl
आखिर हालत यह हो गई उसे अपनी जान बचाने के लिए किसी गुफा की शरण लेनी पड़ीl वहीं उसे सफलता का शास्त्र पढ़ने को मिला उसने देखा कि एक मकड़ी अपने घर तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है वह एक दो चार 10 बार चढ़ी लेकिन हर बार उसका भाव फिसलता गया वह जमीन पर लुढ़क दी गई सो सफलता के रास्ते पर जो लोग चलते हैंl
वह सफल भी हो जाया करते हैं विजय पाने के लिए विश्वास होना चाहिएl जिस दिन 100 की प्रतिशत क्षमता और योग्यता का उपयोग कर लोग उसे दिन तुम सफलता के रास्ते के मिलकर पत्थर हो जाओगेl यहां पर भक्तांबर जाप का अनुष्ठान पूर्ण हुआ 48 दिन का था एवं 48 गिफ्ट भी निकल गए l
इन्हीं शुभ भावों के साथ जय जिनेंद्र, जय महावीर, कांता सिसोदिया, भाईंदर🌈🌈🌈🌈