राजाजी नगर श्री संघ में विराजित श्रमण संघीय उप प्रवर्तक, सेवा सुमेरू भोले बाबा श्री पंकजमुनिजी म.सा, दक्षिण सूर्य श्री वरुणमुनिजी म.साआदि ठाणा4, के सानिध्य मे 15.08.2024, गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातःश्री संघ के अध्यक्ष श्रीमान प्रकाशचन्दजी चाणोदिया द्वारा ध्वजारोहण किया गयाl जिसमे संघ के समस्त पदाधिकारीयों, कार्यकारिणी सदस्यों, त्रिशला महिला मण्डल, त्रिशला बहु मण्डल, राजाजीनगर युवा, ब्राह्मी कन्या मण्डल एवम जिनेश्वर युवा आदि के समस्त सदस्य उपस्थित रहेl सभी ने सम्मिलित राष्ट्र गान कियाl
पूज्य श्री पंकज मुनि जी म.सा ने फरमाया कि यह स्वतंत्रता हमें बहुत ही बलिदानों के बाद मिली है, समस्त स्वतंत्रता सेनानीयों ने अपना अमूल्य सहयोग से एवं बलिदान से ही हमें यह आज़ादी प्राप्त हुई | पूज्य गुरुदेव वरूण मुनिजी ने प्रवचन सन्देश में कहां स्वतंत्रता जीवन का लोकतांत्रिक पर्व है यह संविधान भी है और इसी में मानवीय गुणो की व्याख्या है । स्वतंत्रता जीवन में आत्मा का शाश्वत सौन्दर्य, मानवीय गुणो की पूजा, अनुशासन, कर्तव्य बोध है। वहीं स्वच्छंदता जीवन कीआज़ादी नहीं हैं मात्र मन व इन्द्रियों की गुलामी है जब हम परोपकार के भावों से अपने आप को भरते है तो जीवन रुपी पुष्प खिलता है उसकी सुगंध सर्वत्र फैलती है यही सुगंध स्वतंत्रता है, आनंद है|
राष्ट्र सेवा ही परम धर्म है। सौभाग्य हम सभी का जो भारत भूमि पर जन्म मिला जहां तीर्थंकर भगवंतो व अवतारो का अवतरण हुआ जो संसार में अन्यत्र और कहीं नहीं है। दोपहर 2.15 बजे महावीर पाठशाला के स्थापना दिवस समारोह में भी अनेक बच्चे बच्चियों ने स्वतंत्रता दिवस पर अपनी अपनी प्रस्तुति दी श्रीमती शकुंतलाजी मेहता, सुशीलाबाईजी बोहरा, कांताजी बागरेचा, सरिताजी कोठारी, नीतुजी लुंकड, जसवंतराजजी छाजेड ने भी पाठशाला की महत्ता पर प्रकाश डालाl
सामायिक सूत्र, और प्रतिक्रमण सूत्र कंठस्थ करने वाले को लाभार्थी परिवार श्रीमान गौतमचंदजी कमलकुमारजी मनोजकुमारजी भण्डारी परिवार की और से रजत चैन के द्वारा, एवम राजाजीनगर श्रीसंघ ने प्रतिक्रमण सूत्र कंठस्थ करने वाले बच्चों को रजत सिक्कों द्वारा सम्मानित किया गयाl लाभार्थी परिवार का श्रीसंघ ने शॉल माला द्वारा बहुमान कियाl समस्त बालक बालिकाओं को लड्डु की प्रभावना भी वितरित की गई। शुक्रवार के दिन अहमद नगर में विराजित श्रमण संघीय उप प्रवर्तक कोटा संघ प्रमुख श्री श्रुतमुनि जी म.सा के सुशिष्य श्री अबीरमुनिजी म.सा का संथारा सलेखना द्वारा देवलोकगमन होने पर स्थानक भवन मे शान्ति जाप रखा गयाl,
श्रीसंघ द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई धर्म सभा मे ताल निवासी दीक्षित रमेश भटेवरा ने अट्ठाई तप के पच्चखान लिए अध्यक्ष-प्रकाशचन्द चाणोदिया ने सभा का संचालन किया तथा सह मंत्री-राकेश दलाल और कोषाध्यक्ष प्रसन्न भलगट ने सभी का अभिनंदन व आभार व्यक्त किया|
*निवेदक:-श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, राजाजीनगर, बेंगलोर-*
*अध्यक्ष-प्रकाशचन्द चाणोदिया*
*मंत्री-नेमीचंद दलाल*