*पूज्य गुरुदेव श्रमण सुर्य* *मरुधर केसरी श्री मिश्रीमलजी म. सा.* का 134 वां जन्म जयंती महोत्सव एवं लोकमान्य शेरे राजस्थान पूज्य गुरुदेव *श्री रूपचंद जी म. सा. “रजत”* का 97 वां जन्म जयंती महोत्सव सामूहिक एकासन दिवस के रूप में दिनांक *18 अगस्त रविवार सुबह 9.15 बजे* मनाया जायेगा।
– *पावन सानिध्य* –
प्रज्ञा महर्षि आगम ज्ञाता श्रमण संघीय युवाचार्य प्रवर *श्री महेंद्रऋषिजी म. सा.* आदि ठाणा 3 एवं उप प्रवर्तनी आनंद श्रमणी रत्ना परम पूज्य *श्री कंचनकंवर जी म. सा.* आदि ठाणा 6
स्थल : ए एम के एम (AMKM) जैन मेमोरियल सेंटर
आप सभी से नम्र निवेदन है ज्यादा से ज्यादा संख्या में सह परिवार, सहसंघ, इष्ट मित्रों सहित अवश्य पधारे। महासंघ की तरफ से गौतम प्रसादी रखी गई है, कृपया अतिथि सत्कार का लाभ दिरावे।
– निवेदन कर्ता –
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन महासंघ
तमिलनाडु