Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

सबका साथ, सबका विकास रहेगा जैन कॉन्फ्रेंस का केंद्र बिंदु : आनंदमल छल्लानी

सबका साथ, सबका विकास रहेगा जैन कॉन्फ्रेंस का केंद्र बिंदु : आनंदमल छल्लानी

जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय शपथ ग्रहण समारोह में आनंदमल छल्लानी ने ली अध्यक्ष पद की शपथ

 

सबका साथ सबका विकास रहेगा जैन कॉन्फ्रेंस का केंद्र बिंदु, जैन कांफ्रेंस का चहूमुखी विकास करना होगा होगा हमारा मुख्य उद्देश्य। यह मौका था जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय शपत ग्रहण समारोह का। इस अवसर पर जैन कॉन्फ्रेंस के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद मल छल्लाणी ने कहा कि मेरा प्रथम लक्ष्य, साधु साध्वी म सा की आहार विहार, वेयावच सेवा महिला एवं युवा शाखा को मजबूत करना है। जैन कांफ्रेंस की सभी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को लाभान्वित करना तथा समस्त टीम के सहयोग से जैन कांफ्रेंस के धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमो को बढ़ावा एवम प्रचार प्रसार कर जागृति प्रदान करना है।

मरुधर केसरी जैन सभागार पुरानी धोबी पेट में श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानाक्वासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद मल छल्लाणी एवं उनके समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी गण राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्यों का कार्यकाल 2021- 23 शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि तमिलनाडु सरकार के मंत्री शेखर बाबू, समारोह गौरव लोकसभा सदस्य श्री ए राजा, तमिलनाडु विधानसभा सदस्य आई प्रधान, श्री आईडी मुर्ती् , सुनील खेतपालिया चेयरमैन केल्पी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, जैन कॉन्फ्रेंस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश चोरडिया, श्री प्रशांत जी एवम मंचासीन सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंगलाचरण तमिलनाडु जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा द्वारा एवम स्वागत भाषण आयोजक आनंद मित्र मंडल की तरफ से एन‌ गौतम चंद दूगड ने दिया।

मंचासीन अतिथियों का स्वागत श्री जयंतीलाल छल्लाणी, महेंद्र छल्लानी, सुमती छल्लाणी, सुरेश लूणावत, दिनेश भलगट, धरमी्चंद काकरिया, राजेंद्र बोहरा , महावीर एच भंडारी, जेपी ललवाणी, विमल खाबिया, सुशीला छल्लाणी, सरला सिसोदिया द्वारा शाल माल साफा एवम मोमेंटो द्वारा किया गया।

श्री आनंद मल छल्लानी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की शपथ राष्टीय मुख्य चुनाव अधिकारी धर्मचंद धनराज खाबिया एवं सह चुनाव अधिकारी श्री अजीत छल्लाणी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात श्री आनंद मल छल्लाणी ने अपने कार्याअध्यक्ष श्री अशोक मेहता सूरत, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद कोठारी बेंगलुरु, कोषाध्यक्ष श्री पदम कांकरिया चेन्नई को शपथ दिलाई। इसके पश्चात सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रांतीय अध्यक्षों, एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पीके शेखर बाबू ने कहा जैन समाज भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलता आ रहा है। चेन्नई में जैन समाज अपनी धार्मिक सामाजिक गतिविधियों में एक विशिष्ट स्थान रखता है।

समारोह गौरव श्री ए राजा ने कहा प्राकृतिक आपदाओं के समय जैन समाज सदैव तत्पर आगे रहा है। आप लोगों से काफी चीजें सीखने को मिलती है।

समारोह गौरव आई परधामनमें भी अपने उद्बोधन में शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सबके सहयोग से समाज में उन्नति की आशा की।

समारोह गौरव सुनील खेतपालिया ने कहा हमेशा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद मल छल्लाणी एवम समस्त टीम के साथ के साथ समाज के सतत विकास में अपना सहयोग देता रहूंगा।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा गोखरू भीलवाड़ा, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष दीपक भटेवाड़ा इंदोर, रमेश भंडारी इंदोर, विनय नाहटा जैन दिल्ली, जेपी ललवाणी, सिद्धि छल्लानी विशाल बांठिया, समेत अनेक वक्ताओं नेअपने विचार रखें।

कार्यक्रम में सुभाष ओसवाल दिल्ली, सत्य भूषण जैन दिल्ली, बाबू सेठ बोरा अहमदनगर, कांतिलाल लोढा औरंगाबाद, रमनलाल लुकड़ पुणे, बलवंत हिंगड़ आकोला, अशोक पगारिया पुणे, पुखराज मेहता बेंगलुरु, पदम आच्छा बेंगलुरु, सुरेंद्र कटारिया हैदराबाद, सुनील बाफना पुणे, जयंती कुकड़ा सूरत, निर्मल पोखरना उदयपुर, राजेंद्र ओस्तवाल ब्यावर, विनय जैन हरीयाणा, अरुण जैन पंजाब, ललित छल्लाणी इंदौर, गौतम चंद गुगलिया हैदराबाद, अनिल कोठारी बेंगलुरु, रुचिता सुराणा नासिक

प्रसन्न संचेती, कैलाश मल दूगड़, दीपचंद लूणिया, नवरत्न मल चौरड़िया, धर्मचंद सिंघवी

 प्रकाश ललवानी, सुरेश ललवानी, प्रमोद गोठी, नवरत्न लोढ़ा, सुरेंद्र बोहरा, सुरेश गुगलिया, गौतम चंद गुगलिया, अभिषेक दूगड़, आदि अनेक देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सरानीय सहयोग, सुभाष चोरडिय,संपत बाघमार, राकेश बोहरा, अश्विन चंडालिया, दीपक जामड, महेंद्र सिसोदिया, मनीष रांका, आशीष रांका, जंबू मरलेचा, लक्ष्मीकांत जैन, सुरेंद्र वेद, विमल कोठारी, नवरत्न मूथा, अभय कोठारी, जितेंद्र चोपड़ा, मनोज कुंकूलोल, अभय मेहता, कार्यक्रम का संचालन श्री जिनेश्वर जैन इंदौर ने किया, अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री राजेंद्र प्रसाद कोठारी ने किया।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar