चेन्नई : श्री जैन रत्न श्राविका मण्डल तमिलनाडु द्वारा पच्चीस बोल पर आधारित ज्ञान कार्निवल का आयोजन व्याख्यात्री महासतीजी श्री सुमतिप्रभाजी म.सा के चातुर्मास स्थल मुनियप्पा रोड किलपाक पर स्थित सामायिक स्वाध्याय भवन में किया गया |
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने बताया कि जैन धर्म के पच्चीस बोल पर आधारित पदर्शनी में पच्चीस स्टाल लगाए गए |
इस पदर्शनी में स्वाध्याय भवन साहूकारपेट, चूले, वेपेरी, आवडी पुरस्वाक्कम किलपाक, के एल पी अपार्टमेंट ओसवाल गार्डन, चिन्तादरीपेट, पेरम्बूर, कोंडीतोप, अयनावरम, करियानचावडी नंगनल्लूर, वडपलनी, रायपेठा, न्यू आवडी रोड आदि क्षेत्रों से पच्चीस बोल पर आधारित पदर्शनी के स्टाल श्राविकाओं- बालिकाओं ने लगाए | उन्होंने सारे पच्चीस स्टाल का अवलोकन करते अति सुन्दर प्रस्तुति हेतु सभी को साधुवाद ज्ञापित किया |
इस पदर्शनी में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु के अध्यक्ष श्री आर पदमचन्दजी बागमार सहित पदाधिकारी श्राविका मण्डल की अखिल भारतीय अध्यक्ष श्रीमती संगीताजी बोहरा कोषाध्यक्ष सुरेखाजी मुणोत श्री जैन रत्न श्राविका मण्डल तमिलनाडु अध्यक्ष शशिजी कांकरिया दिव्यज्योतिजी चौधरी सहित पदाधिकारी श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु के शाखा प्रमुख संदीपजी ओस्तवाल सहित पदाधिकारी व श्रावक श्राविकाओं व युवकों की उपस्थिति प्रमोदजन्य रही| पदर्शनी पूर्ण होने के बाद महासती मण्डल के सामूहिक वन्दन करने के पश्चात महासतीजी श्री अंजनाजी म.सा ने मांगलिक फरमाई |