सायला उपखण्ड क्षेत्र के भाण्डवपुर महातीर्थ में आज अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को सामूहिक वर्षीतप पारणा सम्पन्न हुआ।
💐💐💐💐💐💐
पुण्य-सम्राट युगप्रभावक श्री जयंतसेनसूरीश्वरजी म.सा. के पट्टधरद्वय गच्छाधिपति श्री नित्यसेनसूरीश्वरजी म.सा. आचार्यदेव श्री जयरत्नसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती कार्यदक्ष मुनिराजश्री *आनन्द विजयजी म. सा. आदि ठाणा ३ एवं साध्वीजीश्री अरुणप्रभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा ५* की शुभ निश्रा में प्रथम वर्षीतप आराधिका *श्रीमती मंजुदेवी सायरमलली छत्रियावोरा* जीवाणा-जोधपुर, *श्रीमती मेनादेवी पुखराजजी भंसाली* असाड़ा-जोधपुर एवं *श्रीमती मोहनदेवी अमरचन्दजी भंसाली* बागोडा ने आज प्रात: सामूहिक इक्षुरस से अभिषेक, अष्टप्रकारी पूजा की पश्चात प्रवचन में मुनिराजश्री ने तप के द्वारा इन्द्रियों की विषयासक्ति को संयमित (नियंत्रित) करने की बात कही। तपस्विओं के अनुमोदनार्थ पधारे रिश्तेदारों को विविध प्रकार के नियम पच्चकखाण दियेl
पश्चात वर्षीतप आराधिकाओं का पेढी ट्रस्ट की ओर से अभिनन्दन पत्र प्रदान कर बहुमान किया गया। *श्रेयांस कुमार बन कर पारणा कराने का लाभ जोधपुर निवासी शा. महावीरचन्दजी बन्दामुथा ने लिया।*
💐💐💐💐💐💐
दोपहर में श्री आदिनाथ पंचकल्याणक पूजा पढाई गई। विविध भाग्यशालिओं ने आरति आदि का लाभ लिया।इस पारणोत्सव में दूर-सुदूर एवं समीपस्थ ग्राम नगरों से विशेष रूप से भक्तजन पधारे।
💐💐💐💐💐💐
💐 निवेदक 🙏
श्री महावीर जैन श्वेताम्बर पेढी (ट्रस्ट)
श्री वर्धमान राजेन्द्र जैन भाग्योदय (ट्रस्ट) संघ